क्या आपके भी Google Search Conscol में Hostload Exceeded Error आ रहा है और आपने सर्च कंसोल में सेटिंग्स को ठीक कर लिया है , Web Hosting Provider से बात कर चुके है और फिर भी , Hostload Exceeded Error fix नहीं हुआ ?
तो बिलकुल परेशान न हो , आप एकदम सही जगह आये हैं , यहाँ आपके problem का सोल्युशन मिल जायेगा।
मेरे भी इसी साइट (HELPINBLOG) में Hostload Exceeded की समस्या थी , और मै परेशान था कि मेरा पेज क्यों Index नहीं हो रहा है ? तो मैंने सर्च कंसोल में चेक किया और मुझे यह प्रॉब्लम दिखी , तो मैंने इसे पहले Fix किया , फिर सोचा कि आप लोग भी परेशान होंगे तो पहले से ही इसका समाधान आपको मिल जाये , ज्यादा ढूढ़ना न पड़े।
तो चलिए देखते हैं की Hostload Exceeded Error ko kaise fix kare?
Table of Contents
Hostload Exceeded कैसे ठीक करें ?
अगर आपका पेज index नहीं हो रहा है , और आपको Google Search Conscol में URL चेक करने पर !Failed: Hostload Exceeded दिखा रहा है तो इसका मतलब है कि Google ने आपकी साइट को क्रॉल करने की दर कम कर दी है या कोई Error है या पेज index का दर ज्यादा बढ़ा नहीं सकता है।
हो सकता है आपके सर्वर द्वारा Google के क्रॉल अनुरोधों को पूरा नहीं कर पा रहा है , या आपके सर्वर के लोड करने की क्षमता समाप्त हो गया हो ।
Hostload Exceeded Error को Search Conscol से kaise Fix kare ?
#1. Image और Video को Optimize करें।
अगर आपने सबकुछ करके देख लिया है तो एक बार अपने पेज के Image के चौड़ाई और ऊचाई कम करके दोबार Request indexing पर क्लिक कर चेक करें।
थोड़ी देर रुकें और फिर गूगल पर indexing चेक करने के लिए टाइप करें – site:https://helpinblog.com/keyword-research-in-hindi.html
(site: के बाद अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक लिंक कॉपी कर एंटर करें) नीचे image देखें।
वीडियो की साइज को optimize कर, दोबारा वीडियो अपलोड करें।
#2. Blog post/page लोड कम करें।
Performance को बढ़ाने वाले plugin जैसे WP Rocket या W3 Total Cache plugin का यूज़ कर आप अपने पेज लोड को कम कर सकते हैं।
यदि आप कोई भी Cache plugin install कर activate किया है , तो सुनिश्चित करें कि सभी सेटिंग्स को किया हो जिससे मिनीफाई और कैशिंग सेटिंग्स सही से काम कर रहे हों।
अगर आप अभी तक यूज़ नहीं कर रहे हैं तो WP रॉकेट या W3 टोटल कैश इंस्टॉल कर सकते हैं। और Activate कर सभी सेटिंग्स को करें , जिससे यह प्रॉपर वर्क करे।
#3. Blog/ Post/पेज की गति में सुधार करे।
सफल वेबसाइट/ब्लॉग के लिए एक तेज़ और अच्छे hosting का होना बहुत ज़रूरी है। अगर आपकी ब्लॉग की Speed धीमी है, तो अपने Hosting को चेक करें या बेहतर सर्वर पर स्विच/अपग्रेड करें।
अगर आपकी साइट पर Millions की Traffic है तो हम आपको CloudWays जैसी तेज़ होस्टिंग सेवा का उपयोग करने के लिए सुझाव देंगे।
अपने Blog / वेबसाइट की वर्तमान Speed चेक करने के लिए, PageSpeed Insights पर जाएँ और अपना ब्लॉग का URL टेक्स्टबॉक्स में पेस्ट कर Analyze पर क्लिक करें। एक बार चेक हो जाने पर, देखे की आपके साइट का स्पीड ज्यादा कहा लग रहा है उसको कम करें।
#4.Page Fetch Error Failed: Hostload Exceeded Error
इस एरर (Page Fetch Error Failed) को ठीक करने के लिए आपको अपनी सर्वर क्षमता का पता लगाने के लिए Google द्वारा उपयोग की जाने वाली मेट्रिक में सुधार करना होगा। आपने Google को संकेत दिया है कि आपका सर्वर कुछ अतिरिक्त लोड ले सकता है।
#5. Hosting बैंडविथ ख़त्म होना।
किसी भी ब्लॉग / साइट के क्रॉलिंग की प्रक्रिया में संसाधनों का उपयोग होता है। इसमें भी आपके होस्टिंग के बैंडविथ का यूज़ होता है।
जब किसी ब्लॉग में क्रॉल करने के लिए पर्याप्त संसाधनों की कमी होती है, तो आपकी साइट धीमी हो जाएगी या क्रैश हो जाएगी। आपकी साइट को डाउन या क्रैश से रोकने के लिए Google आपके सर्वर की क्षमता का अनुमान लगाता है और अपने क्रॉल अनुरोधों को उस क्षमता से नीचे रखता है।
आपकी अनुमानित सर्वर क्षमता आपकी होस्टिंग पर निर्भर करता है, और Google आपकी वास्तविक सर्वर क्षमता निर्धारित नहीं कर सकता। गूगल कई मैट्रिक्स के आधार पर इसका अनुमान लगाता है।
मैट्रिक्स के आधार पर ही Google आपकी साइट को क्रॉल करने की दर को बढ़ाने या घटाने का निर्णय लेता है। इसलिए अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी Web Hosting खरीदें, जिसमे बैंडविथ अनलिमिटेड हो।
मुझे उम्मीद है कि आप अपने Google Search Conscol में Hostload Exceeded Error को fix कर लिया होगा। अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव हैं, तो हमे ज़रूर बतायें। धन्यवाद …