क्या आपके मन में यह प्रश्न आ रहा है कि Google AdSense Account Kaise Banaye in Hindi? तो आप बिलकुल सही जगह आयें हैं। यहाँ आप जानेंगे कि गूगल एडसेंस अकाउंट स्टेप बाय स्टेप कैसे बनाये?
Google AdSense Account Create करने के लिए आपके पास अपना ब्लॉग , वेबसाइट या ऐप होना जरूरी है। अगर नहीं हैं तो “Free me Blog kaise Banaye step by step” इस Post में मैंने ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाए इसके बारे में समझाया हैं। जिसे पढ़ कर आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं।
यदि आपके पास अपना कोई ब्लॉग या वेबसाइट नहीं है ,लेकिन एक YouTube Channel हैं। जिस पर आप Quality Videos डालते हैं तो आप अपने YouTube Channel के लिए भी Google AdSense Apply कर सकते हैं।
Blog या website के लिए Google AdSense Sign up करना चाहते हैं तो इस Post को शुरू से आखिर तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
गूगल एडसेंस अकाउंट कैसे बनाये? (How to Create Google AdSense Account in Hindi)
Google AdSense Account Apply करने से पहले आपको अपने ब्लॉग पर गूगल AdSense की Policy के अनुसार काम करना होगा। जिससे आपको Apply करने के बाद पहली बार में ही Google AdSense का Approval मिल जाये।
Google AdSense account बनाने के लिए नीचे दिए गए सभी Steps को ध्यान से Follow करें। आपको यहॉं अपना सभी सही सही information भरनी है।
Google Adsense ke liye kaise apply kare?
- Google AdSense Account Apply करने के लिए सबसे पहले इस लिंक https://www.google.com/adsense पर Click करें।
- अब आपके सामने Google AdSense की Website खुल जाएगी।
- अब यहाँ Get Started पर click करें।
- उसके बाद आपको Google AdSense |Sign Up पेज दिखेगा।
- अब इस फॉर्म को भरने के लिए Your Website के नीचे अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का Address(URL ) डालें।
- इसके बाद अपना ईमेल पता डालें।
- आप यह चुन सकते हैं कि Google AdSense आपको मदद और परफ़ॉर्मेंस के सुझाव भेजे या नहीं।
- हम “हाँ” चुनने का सुझाव देंगे, ताकि आपको AdSense की सूचना मिलती रहे। आप बाद में अपने संपर्क की सेटिंग बदल सकते हैं।
- अब Save And Countinue पर क्लिक करें।
- अपने Google खाते में password कन्फर्म कर साइन इन करें।
- इसके बाद अपना देश (Country) चुनें।
- AdSense नियम और शर्तों की समीक्षा करके उन्हें स्वीकार (Accept ) करें।
- खाता बनाएं(Create Account ) पर क्लिक करें।
- अब Next – Next कर Get Started पर क्लिक करें।
- आप अपने नए Google AdSense खाते में प्रवेश कर चुके हैं।
- अब आप Payment address details वाले Page पर आ जाते हैं।
- यहाँ अपने Account type (खुद के लिए individual चुने ) , Name, Address और Mobile Number आदि एक-एक जानकारी बिल्कुल सही- सही भरें।
- भरने के बाद SUBMIT पर click करे।
यदि आप नाम ,पता और पिनकोड गलत भरते हैं तो आप AdSense से पैसे नहीं प्राप्त कर पाएंगे ।
जो भी Address आप यहां पर भरेंगे उसी Address पर गूगल ऐडसेंस की तरफ से 10 $ होने पर एक AdSense Pin आपके घर पर डाक के द्वारा भेजा जाता है।
वह Pin आपको अपने Google AdSense Account में डालने के बाद आपको अपना Address Verify करना होगा। तभी आपको AdSense की तरफ से Payment प्राप्त हो पाएगी।
इसके बाद आपको थोडा ध्यानपूर्वक AdSense का setup करना हैं। यहाँ आपको एक JavaScript Code मिलता है। जिसे Copy कर आपको अपनी वेबसाइट के theme में <Header > के नीचे Paste करना है।
अगर आप यह पहली बार कर रहे है तो यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन घबरायें नहीं हम (HelpinBlog ) आपके मदद के लिए ही है।
मैं आपको सरल तरीके से स्टेप बाय स्टेप बताता हूँ कि आपको AdSense Code को Blog से कैसे Connect करना हैं?
Blog ko Google AdSense se kaise jode (How to Add AdSense to my Blog Website in Hindi ?)
यहाँ आप देखंगे कि WordPress और Blogger को Google AdSense से कैसे जोड़ते हैं ? सबसे पहले हम देखंगे कि WordPress को Google AdSense से कैसे जोड़ते हैं ?
Google AdSense ko WordPress se kaise jode ?
- सबसे पहले WordPress के Admin Dashboard में जाएँ।
- उसके बाद Plugins में जाकर Add New पर click करें।
- ऊपर दाहिने तरफ Search bar में “Insert Headers and Footers” Type करे।
- अब सबसे पहला जो Plugin दिखता है ,उस पर Install Now पर क्लिक करें।
- उसके बाद Activate पर क्लिक करे।
- Plugin Activate होने के बाद Settings विकल्प पर Insert Headers and Footers पर click करें।
- अब AdSense खाते में फिर से वापस जाए और दिए गए JavaScript Code को Copy करें।
- Code Copy करने के बाद WordPress में वापस आये और Scripts को Header में Paste कर दे।
- इसके बाद Save पर Click करें।
- फिर से AdSense में वापस जाएँ और “I’ve Pasted the code into my site” वाले CheckBox पर टिक(✔️) करें।
- इसके बाद DONE पर click करें।
Blogger को Google AdSense से कैसे जोड़ें ?
- सबसे पहले Blogger Dashboard खोलें ।
- अब Theme पर क्लिक करें।
- Customize में ड्राप-डाउन मेनू पर क्लिक करें।
- उसके बाद Edit HTML पर क्लिक करें।
- अब AdSense खाते में जाए और JavaScript Code को Copy करें।
- इसके बाद <Header > टैग ढूढ़ कर Enter दबायें।
- और इसके नीचे JavaScript Code को Paste कर दे।
- इसके बाद Save पर Click करें।
- दोबारा AdSense में जाएँ और “I’ve Pasted the code into my site” वाले CheckBox पर टिक(✔️) करें।
- इसके बाद DONE पर click करें।
Done पर Click करते Processing होने लगती है। जिसमे AdSense पता करता है कि आपने अपनी Website में Code सही तरह से जोड़ा हैं या नहीं।
यदि Code सही जगह पर और सही तरह से Copy/Paste हुआ होगा तो “The code was found” लिखकर आएगा। जिसके नीचे आपको GOT IT पर click करना हैं।
Click करते ही आपको आपकी Screen पर एक Message आता है कि “We’re reviewing your site” । जिसका अर्थ यह है कि Google AdSense आपकी Website का Review करेगा जिसमे लगभग 2 हफ्ते तक का समय लग सकता है।
अगर आपने सब कुछ सही से किया हैं तो, Google AdSense आपको Mail के द्वारा सूचित कर देता है।
अगर आप Google AdSense Account के लिए Apply करना चाहते हैं ,और आपने अभी-अभी अपना एक ब्लॉग बनाया है। तो मैं आपको सुझाव दूंगा कि शुरू के 2 से 3 महीने आपको अपने ब्लॉग पर बिना किसी लालच के सिर्फ मेहनत करनी चाहिए।
आपको अपने ब्लॉग पर Quality Content पर ध्यान देना चाहिए। जब आपके ब्लॉग पर आपके competitors से अच्छा पोस्ट होगा तभी तो Visitors आपके ब्लॉग पर आएंगे।
अगर आपके ब्लॉग पर Traffic ही नहीं आ रहा हैं और आप Google AdSense Approved भी कर लेते हैं ,तो बिना Traffic के आप गूगल ऐडसेंस से 1$ भी नहीं कमा पाएंगे।
मुझे आशा है कि आपको यह पोस्ट “Google Adsense Account Kaise Banaye ?” पसंद आई होगी!
आपको यह Post कैसी लगी हमे Comment करके जरुर बताये। अगर आपका Google AdSense से सम्बंधित कोई और सवाल है तो ,उसे भी आप Comment के द्वारा हमसे पूछ सकते हैं।
यह भी पढ़े: