Free Blog kaise Banaye और पैसे कैसे कमाए? (2024)

Free me Blog Kaise Banaye step by step (ब्लॉग कैसे बनाये) ? क्या आप सीखना चाहते हैं कि खुद का फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये ? ब्लॉग बनाना उतना जटिल नहीं है जितना कि कई लोग सोचते हैं! Blog बनाकर आप अपनी अलग पहचान बना सकते है और पैसे भी कमा सकते है।

यदि आप ब्लॉगिंग करने की सोच रहे है तो यह एक अच्छी बात है। बहुत सारे ऐसे Blogger है जिन्होंने Blogging को Part Time शुरू किया था और आज वह Blogging से लाखों रुपये कमा रहे है।

आप ब्लॉगिंग से एक नौकरी से कहीं आधिक पैसा कमा सकते है और Amit Agrawal इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं। आज हम आपको बताएँगे कि खुद का Free Blog Kaise Banaye step by step ?

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Free Blog Kaise Banaye step by step in Hindi – ब्लॉग कैसे शुरू करें ?

Free में Blog और Website बनाने के लिए इंटरनेट पर कई सारे Platform उपलब्ध है। लेकिन हम आपको उन दो Platform के बारे में बताने वाले है जो सबसे ज्यादा प्रसिद्ध और विश्वसनीय है। जिससे आप एक free Professional Blog, Website बना सकते है।

यदि आप शुरुवात में पैसा खर्च नहीं करना चाहते तो आप ब्लॉगर की तरफ जा सकते है ऐसा नहीं है कि वर्डप्रेस में आप फ्री ब्लॉग वेबसाइट नहीं बना सकते। बना सकते है ,परन्तु फ्री में ब्लॉगर पर और पैसे खर्च करने पर वर्डप्रेस काफी अच्छा रहेगा।

यदि आपको थोड़ा बहुत कंप्यूटर और इंटरनेट का ज्ञान है तो आपके लिए Free Blog और Website बनाना बहुत आसान है। Blogging में आपको coding आना ज़रूरी नहीं है , बिना coding के आप free blog और website बनाकर अपने blogging career की शरुवात आसानी से कर सकते है।

Blog बनाने से पहले एक ऐसा Topic चुने जिसमे आपका रूचि हो । ऐसा न हो कि दूसरे Blogger की earning report देख कर उसी पर आप भी काम करना शुरू कर दे । क्योंकि ऐसे ही bloggers fail होते है जो दूसरे का देखकर blog बना लेते है।

हर इंसान को कुछ ना कुछ काम करना बहुत पसंद होता है, जैसे की लिखना, Movies देखना, गाने सुनना, घूमना, कंप्यूटर चलाना, गेम खेलना, जॉब करना, बिज़नस करना, बुक पढ़ना, tech या कुछ भी हो सकता है। यदि आप अपनी पसंद का topic चुनते है तो आपको post लिखने ,topic research करने में परेशान नहीं होगी।

Blogger (Blogspot) par apna free blog kaise banaye step by step in Hindi

Blogger सर्विस आपको Google द्वारा free में दी जाती है क्योंकि blogger गूगल का ही प्रोडक्ट है। यह free blog website बनाने के लिए काफ़ी प्रसिद्ध और सफल Platform है

बहुत बड़े- बड़े Blogger अपने blogging career की शरुवात इसी से की है। आप भी अपना ब्लॉग बनाकर अपने blogging कैरियर की शरुवात इससे कर सकते है।

Mobile se Blog kaise Banaye ?

  1. सबसे पहले Google पर www.Blogger.com पर जाये।
  2. उसके बाद , Blog बनाने के लिए Create your Blog पर click करें।
  3. उसके बाद Gmail password पासवर्ड डालकर अपने account को verify करे।
  4. अब अपने ब्लॉग के लिए एक नाम चुने
  5. उसके बाद अपने ब्लॉग के लिए एक URL चुने
  6. Display परअपने ब्लॉग के लिए क्या नाम चाहते है उसको कन्फर्म करे।
  7. आप सीधे Posts सेक्शन में पहुंच जाते हैं।
  8. बायीं तरफ सबसे ऊपर तीन लाइन पर क्लिक करें।
  9. आपका Blogger का डैशबोर्ड खुल गया।
  10. डैशबोर्ड को ऊपर खींचे और “View Blog पर क्लिक कर” आप अपने Blog के होमपेज पर पहुंच जायेंगे।
Free Blog Kaise Banaye step by step in Hindi
Free Blog Kaise Banaye step by step in Hindi -choose-an-account
Free Blog Kaise Banaye step by step in Hindi -choose-your-blog-name
Free me Blog kaise Banaye - choose URL
Mobile se Blog kaise Banaye  - Posts
Mobile se Blog kaise Banaye  - View blog
Free Blog Kaise Banaye-blogger-homepage

Title

अपने ब्लॉग के लिए एक नाम चुने(अगर आपके blog का address है www.HelpinBlog.com है तो यहाँ पर “HelpinBlog” लिखेंगे)।

URL(Address)

अपने blog का URL address लिखे यह वो Address होता है जिसे लोग Google में सर्च करके आपके blog तक पहुँचते है, जैसे www.HelpinBlog.com। यदि आपके द्वारा दिया गया address उपलब्ध होगा तो आपको “This Blog address is available” का मैसेज दिखाई देगा।

यदि अपने ब्लॉगर में डोमेन अलग से जोड़ना चाहते है तो,आसानी से इस यूआरएल एड्रेस को बदल सकते है। ब्लॉगर URL address में आपको .com के पहले BlogSpot जुड़ा हुआ मिलता है जिसे कस्टम Domain Name जोड़ने पर हटा सकते।

Theme

ब्लॉगर में पहले से लगे हुए Theme को बदल कर Custom Theme से आप अपने ब्लॉग को एक प्रोफेशनल ब्लॉग की तरह बना सकते है। इस तरह आपका blog बनकर तैयार हो गया है और अब आप अपने blog पर Post लिख सकते है ।

WordPress par Blog Kaise Banaye

WordPress, blog और website बनाने के लिए free और Paid दोनों विकल्प देता है । Paid विकल्प में आपको Domain Name और Webhosting की ज़रुरत पड़ती है ,जिसे आपको खरीदना पड़ता है ।दूसरा free है , तो चलिए जानते है कि WordPress पर free blog step by step कैसे बनाते है?

  1. सबसे पहले आपको www.Wordpress.com पर जाना होगा।
  2. उसके बाद Start your Website पर कर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आपके सामने एक Create your account फॉर्म खुलता है।
  4. जिसमे आप Gmail, Username और Password से अकाउंट बनाये या सीधे गूगल अकाउंट से Signup करें।
WordPress par Blog Kaise Banaye
WordPress par Blog Kaise Banaye - signup
Free me Blog kaise Banaye step by step  - sitename
WordPress par Blog Kaise Banaye-free-domain
WordPress par Blog Kaise Banaye-dashboard

आपका WordPress पर free blog बनकर तैयार हो गया है ,ऊपर दिए गए Step को follow करके आप अपना free Blog और website आसानी से बना सकते है।

Professional Blog कैसे बनायें ?

यदि Blog को Professional बनाना चाहते है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा ।

  1. Custom domain name , Hosting add करें।
  2. अपने Blog के लिए अच्छी Theme Download करें ।
  3. Blog का Interface और Menu Bar बनाये ।
  4. अपने Blog के लिए logo और favicon icon बनायें ।
  5. Blog/website में Social Sharing बटन लगायें
  6. Blog के लिए Facebook, YouTube, Twitter जैसी Social Media पर Profile( Account) बनायें।
  7. Blog में Contact us, About us, Privacy Policy, Disclaimer जैसे Page ज़रूर बनाये।
  8. Google AdSense से Approved करे और Add लगायें।

इस तरह आप अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल Blog बना सकते है और ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

Blog Kaise Banaye 2024?
एक Topic (Niche) चुनने के बाद एक Domain name और Hosting खरीदें। अपने नए blog का नाम simple, short रखे ताकि एक बार सुनने से किसी को भी याद हो जाये ।

डोमेन (Domain)
Personal Blog/website आप free subdomain के साथ बना सकते है ,लेकिन WordPress के लिए एक custom domain name की जरुरत होता है। जैसे की abcd.com, abcd.in, abcd.net, abcd.org आदि।

डोमेन कहा से ख़रीदे ?

Domain Name Godaddy, Namecheap जैसे Domain Name Provider से ख़रीदे ।WordPress पर blog/Website बनाने के लिए Hosting और domain दोनों की जरुरत होता है। ज़रूरी नहीं कि हम domain और hosting दोनों एक ही जगह से खरीदे।

सबसे पहले Godaddy,Namecheap या किसी भी Domain name provider के official website पर जाकर Mail Id और Phone number से account बनाये।

Account बनाने के बाद फिर से login करे और जो domain name search किया है उसे .com, .in, .net जैसे किसी भी extension के साथ select कर cart में add करे।

Add करने के बाद plan select करे कि आप कितने साल का plan लेना चाहते है उसे सेलेक्ट करे और फिर wallet, debit card से या payment कर domain ख़रीदे।

2024 में Hosting कैसे व कहा से ख़रीदे ?
हम domain और hosting अलग अलग जगह से भी खरीद सकते है।सबसे Best hosting provider जैसे Hostinger, Bluehost, HostGator, A2 Hosting, Dreamhost providers हैं ।

यदि आप एक नया Blog बनाने के लिए एक बेहतर hosting की तलाश कर रहे है, तो हम बजट (budget) का ध्यान रख करआपको Hostinger से होस्टिंग लेने की सलाह देंगे।

एक new blog बनाने के लिए domain और hosting खरीदने के बाद अब जरुरत है इन दोनों को आपस में जोड़ने की।

अगर अपने hosting और domain एक ही जगह से खरीदते है तो इसमें आपको सीधे cPanel में जाकर WordPress setup कर सकते है। लेकिन अगर domain और hosting दो अलग-अलग जगह से लिया गया है तो इन दोनों को एक साथ जोड़ने के लिए hosting खरीदने के बाद आपको दो (2) NameServers मिलते है जो कुछ इस तरह से दिखते है-

ns33.domaincontrol.com

ns34.domaincontrol.com

इन दोनों Nameservers को, आपने जहा से domain ख़रीदा है वहा पर पहले से मौजूद Nameservers है उनकी जगह hosting द्वारा दिए गए nameservers को जोड़ना है। इसके बाद हमें hosting के cPanel में जाना होगा और फिर WordPress CMS Application install करना होगा।

WordPress install होने के बाद आपको क्रोम browser open करना होगा और अपने URL के साथ wp-admin search करना होगा। उदहारण – abc.com/wp-admin और फिर दिए गए सभी process step by step पूरा करे। इसके बाद आप UserName और Password के साथ लॉगइन कर सकते है।

New Blog/website पर Theme कैसे लगाये?

WordPress, Blogger में लॉगइन के बाद यदि आप चाहे तो content publish करना start कर सकते है । लेकिन जब आप internet अपने वेबसाइट या ब्लॉगर का नाम दर्ज करके blog open करेंगे तो शायद आपको बिना theme के blog या वेबसाइट अच्छा ना लगे। इसलिए एक कस्टम और रिस्पॉन्सिव theme अपने ब्लॉग में अवश्य लगाए।

Generatepress Premium Theme खरीदें।

Blog में Logo, Header, Footer, Menu सभी को अच्छे तरीके से लगाये। Blogger और वर्डप्रेस में कुछ Themes फ्री में मिलती है। उसमे भी आप अपने पसंदीदा theme select कर apply कर सकते है।

WordPress डैशबोर्ड में login के बाद theme install कैसे करे ?

  1. सबसे पहले डैशबोर्ड में जाये।
  2. उसके बाद Appearance पर जाये।
  3. Theme विकल्प पर जाये।
  4. Add New पर Click करे।
  5. अगर आपने Theme download किया है तो upload Theme पर click करे।
  6. उसके बाद choose File पर क्लिक करे और उसे Install कर , activate करे।
  7. या आप Direct डैशबोर्ड से कोई new theme add और customize कर सकते है।

उम्मीद है कि आप ये समझ गए होंगे की 2024 में Free me Blog Kaise Banaye Step by step in Hindi ? और New blog/Website setup कैसे करे? आप blog किसी भी topic पर बनाये ,ये tips आपके लिए helpful होगा। यदि यह पोस्ट आपके के लिए मददगार साबित हुआ तो share और Comment जरुर करे।

इसे भी पढ़े – Keyword Research Kaise Karen in Hindi .

Leave a Comment