यदि आप एक Blogger है ,या ब्लॉग्गिंग स्टार्ट किया है तो आपके के मन में यह प्रश्न जरूर आता होगा कि Hindi में Keyword Research Kaise Kare ? यहाँ आप कीवर्ड रिसर्च क्या है,कीवर्ड रिसर्च कैसे करते हैं और बेस्ट फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल्स के बारे में जानेंगे ?
Table of Contents
कीवर्ड रिसर्च क्या है (Keyword Research Kya Hai)?
Keyword Search/Research एक ऐसा प्रोसेस है जिसकी मदद से हम सर्च इंजन पे ज़्यादा Search किये जाने वाले Term(Keyword) को ढूढ़ सके। जिससे हम Popular Search Terms को अपने पोस्ट (Content) में Add करके ज्यादा ट्रैफिक और Search Engine में High-Rank प्राप्त कर सके।
किसी भी Blog पोस्ट को Google में Top में रैंक कराने और SEO करने के लिए Keyword Research एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। Keyword Search में आपको समय देकर अच्छे से कीवर्ड ढूढ़ना चहिये।
चलिए देखते हैं कि “FREE में Keyword Research Kaise Karte hain ” ।
Keyword Research Kaise Kare (कीवर्ड रिसर्च कैसे करें)?
- सबसे पहले अपने Niche से सम्बंधित टॉपिक को गूगल में Search करे।
- उदहारण के तौर पर यदि आपका niche (केटेगरी ) recipes ,food, drink से सम्बन्धित है और आप जानना चाहते है कि Coffee kaise banaye तो आप गूगल सर्च बार में “Coffee kaise banaye” type करें।
- अब आपको सुझाव में नीचे कीवर्ड्स दिखने लगेंगे , जो लोग सर्च कर रहें हैं।
- अब इनमे से ज्यादा सर्च किये जाने वाले कीवर्ड को मुख्य कीवर्ड रखकर आर्टिकल लिखें।

ऐसे ही आप नए- नए कीवर्ड को ढूढ़ सकते हैं , Google से बिना किसी कीवर्ड टूल के keyword रिसर्च कर सकते हैं।
BEST कीवर्ड ढूढ़ने के लिए आपको इन सब कीवर्ड को बारी बारी से चेक करना होगा , कि ज्यादा search volume किसपर है और competition किस पर कम है , उसी को मुख्य कीवर्ड बनाकर, नीचे दिए गए कीवर्ड को sub-heading के साथ एक कम्पलीट आर्टिकल बना सकते हैं।
यदि आपको पहले ,दुसरे स्थान पर वीडियो या इमेज दिखता है ,तो यह आपके लिए अच्छी बात है क्योकि ऐसे Keyword का कम्पटीशन कम होता है। जिससे आपके ब्लॉग /वेबसाइट को Top 10 में रैंक होने की सम्भावना बढ़ जाती है।
नीचे Scroll (खिसकाए ) करें और सबसे नीचे आपको Related Searches का लिस्ट दिखेगा जो आपके मुख्य कीवर्ड से सम्बन्धित होगा। जैसा कि आप नीचे Image में देख रहे है –

इन सबको आप अपने पोस्ट में Sub-Heading या हेल्पिंग वर्ड्स के रूप में उपयोग कर अपने पोस्ट को कम्पलीट और User intent (यूजर क्या जानना चाहता है? ) को पूरा करें। जिससे आप गूगल में टॉप पे रैंक कर ज्यादा से ज्यादा Organic Traffic ला सकते हैं।
Note: User के सर्च इंटेंट को समझें , ऊपर दिया गया उदहारण केवल आपको समझाने के लिए दिखाया गया हैं , ऐसे कीवर्ड को टारगेट न करें जिसमे यूजर वीडियो देखना चाहता हो या फोटो डाउनलोड करना चाहता हो। ऐसे कीवर्ड को टारगेट करने पर आप कभी भी 1st postion पर रैंक नहीं कर पाएंगे ।
इसे भी पढ़ें : SEO friendly blog post कैसे लिखें In Hindi
Google से Keyword Research Kaise Kare?
गूगल में Keyword लिखकर laptop या Android Phone में “Space Bar” दाबे। अब आपको Google कीवर्ड Suggest करेगा जैसा की नीचे आप देख रहे है ,इन keywords का उपयोग आप अपने कंटेंट में अवश्य करे। इन कीवर्ड्स को बहुत से लोग सर्च कर रहे है, इसलिए गूगल इन्हे Suggest कर रहा है। अतः suggested Keyword को आप अपने पोस्ट में शामिल करें।

बेस्ट SEO टूल्स कौन से है जो हमारी वेबसाइट को rank करने में मदद करें ?
नीचे हमने बेस्ट SEO कीवर्ड रिसर्च टूल्स के बारे में बताया है जिसके उपयोग से आप आपके BLOG /वेबसाइट को गूगल में रैंक करा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Blogging Se Paise Kaise Kamaye
Keyword Research क्यों जरुरी है?
Keyword Research इसलिए बहुत जरुरी है क्योंकि Keyword Research से ही आप यह जान सकते हैं कि जिस बारे में आप पोस्ट (आर्टिकल ) लिखने जा रहे हैं उसको कितने लोग गूगल पर सर्च करते हैं ?
Keyword Research इसलिए जरुरी है क्योंकि एक अच्छा कीवर्ड आपके ब्लॉग/ वेबसाइट को रैंक करवाता है और ब्लॉग/वेबसाइट में ट्रैफिक आता है। ज्यादा ट्रैफिक आएगा तो आपकी Earning भी ज्यादा होगी।
इसके माध्यम से ही आप गूगल पर रैंक कर सकते हैं क्योंकि Google का मुख्य फोकस उपयोगकर्ता को उनकी क्वेरी (Keyword या term प्रश्न ) के सर्वोत्तम उत्तर को देना है ताकि उपयोगकर्ता संतुष्ट हो।
Keyword Research से ही आपको पता चलेगा कि जिस कीवर्ड पर आप पोस्ट लिख रहें हैं उस कीवर्ड को लोग इन्टरनेट पर खोज भी रहे हैं या नहीं, उस कीवर्ड पर Competition कितना है?
और क्या आपके लिए उस कीवर्ड पर ब्लॉग पोस्ट लिखना सही रहेगा या नहीं? क्या आपका ब्लॉग उस कीवर्ड पर रैंक कर पायेगा या नहीं ?
किसी भी टॉपिक पर पोस्ट लिखने से पहले ये सब जानकारी होना बहुत ज़रूरी है , और ये सब (Search Volume, Keyword Difficulty, CPC)आपको कीवर्ड रिसर्च से पता चलेगा। इसलिए कीवर्ड रिसर्च ब्लॉगिंग के लिए बहुत ही जरुरी होता है।
हिंदी Keyword Research के लिए Best Free Keyword Research Tools :
1.Google Keyword Planner
ऑनलाइन Free Keyword Research Tools की लिस्ट में सबसे पहला नाम Google Adwords: Google Keyword Planner का है। इससे आप रिलेटेड कीवर्ड्स ,Monthly Searches और Competition के बारे में जान पाएंगे। साथ ही साथ इसमें आप CPC रेंज भी देख पाएंगे।

पर ध्यान दें, इससे आप CPC और लगभग में Volume देख पाएंगे पर यह SEO में ज्यादा हेल्प नहीं करता है।
2.
3. Ubersuggest Free Keyword Tool
यदि आप एक नए ब्लॉगर हैं, तो आपके लिए Ubersuggest एक बेस्ट फ्री कीवर्ड रिसर्च हो सकता है क्योकि यह आपको कीवर्ड्स के साथ CPC और कीवर्ड कठिनाई भी दिखाता है।

Ubersuggest आपको Google के खोज सुझावों से कीवर्ड विचार दिखाता है। यह आपको प्रत्येक कीवर्ड के खोज मात्रा, CPC, कीवर्ड कठिनाई, paid कीवर्ड कठिनाई ,backlinks कें साथ ही कई फीचर्स फ्री में देता है।

यह आपके लिए इंटरनेट पर free keyword research tools में से सबसे बेस्ट टूल हो सकता है ।
3.Keyword Tool.IO
हिंदी ब्लॉगर्स को UberSuggest और Keywordtool.io की मदद से कीवर्ड रिसर्च करना चाहिए । क्योंकि यह हिंदी ब्लॉगर्स के लिए सबसे बेस्ट कीवर्ड टूल है । इनकी सहायता से आप आसानी से हिंदी में keyword research कर सकते हैं ।

बस कोई भी keyword सर्च बॉक्स में टाइप कर एंटर करें और उससे जुड़े ढेरों Keyword Suggestions आपको दिख जाएंगे । जिसका उपयोग आप अपने आर्टिकल में कर सकते हैं। पहली बार आपको 2 -3 सर्च में उस कीवर्ड का search volume और वह कितना trending में है ,इसका रिपोर्ट आपको दिख जाएगा। परन्तु इसके बाद आपको इस टूल को खरीदना पड़ेगा। फ्री में keyword रिसर्च करने पर सिर्फ कीवर्ड को आप जान सकते है ।
4.Wordstream Keyword Tool
Wordtream Free Keyword Tool एक बढ़िया Keyword Research Tool है ।इससे आप आसानी से बिलकुल फ्री Keyword Search कर सकते हैं । इससे आप 30 Keyword Searches को फ्री में कर सकते हैं , इसके बाद आपको इसे खरीदना पड़ेंगा । अगर आप चाहें तो इसे खरीदकर अनलिमिटेड कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं ।

5.Google Trends
फ्री कीवर्ड Research Tools की लिस्ट में अगला टूल Google Trends है । जिसके माध्यम से आप यह जान सकते हैं कि इंटरनेट पर कौन सा Topic सबसे ज्यादा Trend कर रही है । आप अपने आवश्यकता अनुसार उन Keywords को अपने हिसाब से फ़िल्टर कर सकते हैं। आप Trending कीवर्ड्स पर आर्टिकल लिख सकते हैं ,जिससे आपके ब्लॉग को रैंक होने की सम्भावना बढ़ सकती है।

नए ब्लॉगर को कीवर्ड रिसर्च कैसे करना चाहिए ?
नए Bloggers (beginners ) कीवर्ड रिसर्च करते समय कुछ बातों का ज़रूर ध्यान दें –
- Long tail keyword का चुनाव करें।
- Monthly search वॉल्यूम 200 से कम को टारगेट करें ।
- Competition डिफीकल्टी 20 से कम हो।
- नए Fresh शब्द (कीवर्ड ) पर काम करें।
- Users के सर्च intent को समझें।
Long Tail Keywords क्या है ?
Long Tail Keyword 3-4 words ( शब्दों ) का होता है । अगर शब्द के volume की बात करें तो यह 3-4 words ( शब्दों ) का होता है । Long Tail Keywords के माध्यम से आप Users के search intent का पता लगा सकते हैं ।
इसके उपयोग से आप अपना search ranking और Organic ट्रैफिक बढ़ा सकते है । क्योंकि इसकी monthly search volume हमेशा Short Tail Keywords से कम होती है और competition भी कम होता है । इसलिए ये जल्दी रैंक होते हैं ।
Short Tail Keywords : यह सिर्फ एक keyword या शब्द होता हैं । Short Tail Keywords को ही Head Keyword भी कहा जाता है ।
- Short Tail Keywords उदहारण: पैसे कैसे कमाए।
- Long tail keyword उदहारण: इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए।
यदि आप Google के टॉप Page में रैंक करना चाहते हैं ,तो उन्हीं keywords का चुनाव करें जिनपर competition कम हो । यदि Competition कम होगा तो आप आसानी से अच्छी पोजिशन पर रैंक कर जाएंगे ।
कई ऐसे भी short term keywords हैं जिनपर competition बहुत कम या ना के बराबर है । इसलिए Keyword Research करते समय इन बातों का ध्यान रखें ।
User Intent (यूजर इंटेंट या कीवर्ड इंटेंट):
User के Intent का मतलब है कि User जब प्रश्न का जवाब ढूढ़ रहा है तो वे किस प्रकार का परिणाम देखना चाहते हैं – उनकी खोज का इरादा। क्या वे किसी प्रश्न का जवाब ढूढ़ रहें हैं या किसी सामान को खरीदना चाहते हैं या किसी कंपनी या ब्रांड को ढूढ़ रहें हैं।
कीवर्ड Research में User (उपयोगकर्ता) के इरादे के बारे में बहुत सारी बातें सुनी होंगी, क्योंकि यह कीवर्ड Research प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक है।
User Intent में महत्वपूर्ण है यह कि यूजर जो जानना चाहते हैं , वह जानकारी आपको प्रदान करना है।
आपको किस चीज की परवाह हैं, इसके बारे में पेज बनाने का कोई मतलब नहीं है – आपका उपयोगकर्ता क्या चाहता है (क्या ढूढ़ रहा है ) केवल उनकी समस्याओं और जरूरतों की परवाह करता है।
अगर कोई (यूजर ) SEMrush login सर्च कर है तो User का Intent है , SEMrush टूल का उपयोग करना , न कि किसी ब्लॉग को पढ़ना। अगर इस पर आप पोस्ट लिखेंगे तो वे आपके लिंक पर क्लिक नहीं करेंगे।
User Intent का मतलब होता है , यूजर के प्रश्न के पीछे का उद्देश्य समझना।
Best Paid Keyword Research Tools:
- Ahrefs
- SEMrush
- UberSuggest
- Moz Pro
- Screaming Frog SEO Spider
- Mangools KWFinder
- Majestic
- Searchmetrics
- cognitiveSEO
Keyword Research के क्या क्या फायदे हैं ?
- ब्लॉग/वेबसाइट में ट्रैफिक लाने और सर्च इंजन में अच्छी रैंक प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण है।
- आपकी ब्लॉग/वेबसाइट की रैंकिंग और ट्रैफिक को बढ़ाने में मदद करता है।
- Keyword research आपके ब्लॉग को जल्दी पॉपुलैरिटी प्राप्त करने में मदद करता है।
- इससे आपको कीवर्ड के competition और search volume का पता चलता है।
- keyword research करके आर्टिकल लिखते है, तो आप टारगेट visitors से कनेक्ट कर सकते है।
- आपके पोस्ट सर्च इंजन में रैंक होंगे तो आपकी domain authority और आपके site पर backlinks की संख्या भी बढ़ेगी।
- keyword research आप बेहतर तरीके से competitive analysis कर पाते हैं ।
हमे उम्मीद है कि आपको “Keywords research kaise karte hai ?” इस बारे में जानकारी मिल गई होगी । यदि यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमें नीचे कमेंट करके ज़रूर बातये। साथ ही साथ इसे दूसरो के साथ share करना न भूलें ।
इन्हे भी पढ़ें:
FAQs
मैं कीवर्ड इंटेंट कैसे ढूंढूं?
कीवर्ड इंटेंट ढूढ़ने के लिए सबसे अच्छा टूल गूगल खुद है या कीवर्ड रिसर्च टूल्स का उपयोग कर सकते हैं। Keyword के बगल में लिखा रहता है किस टाइप का कीवर्ड है। या आप जिस Keyword पर पोस्ट लिखना चाहते हैं उसे Google सर्च बॉक्स में सर्च कर देख सकते हैं कि , Top 10 में किस प्रकार के Result आ रहे हैं। वीडियो आ रहा है या इमेजेज आ रही है या ब्रांड Name आ रहा है या कोई प्रोडक्ट को buy करने का ऑप्शन।
सर्च इंटेंट के 4 प्रकार क्या हैं?
1. Informational 2 . Navigational 3. Commercial 4. Transactional
कीवर्ड क्या होता है कीवर्ड रिसर्च कैसे करते हैं?
कीवर्ड ऐसे शब्द या वाक्यांश होते हैं जिन्हें हम और आप (यूजर) Google , Bing जैसे सर्च इंजन में टाइप करते हैं। जो प्रश्न , शब्द या वाक्यांश सर्च इंजन में टाइप कर ढूढ़ते हैं , वही कीवर्ड होता है।
इस पूरे ब्लॉग को पढ़कर आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं।