अगर आप घर बैठे थोड़ा बहुत online काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Ysense के बारे में जानना चाहिए कि सभी को Ysense Kya Hai और Ysense se Paise kaise kamaye ? यहाँ आप ऑनलाइन Tasks Complete करके और ऑनलाइन Surveys पूरे करके अपने mobile phone से पैसे कमा सकते है।
तो चलिए जानते हैं कि YSense Kya Hai in Hindi और Ysense से पैसे कैसे कमाए ? Ysense के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें YSense kya hai , YSense कैसे काम करता है ? Sense को join करने और YSense से पैसे कैसे कमाये?
Table of Contents
Ysense Kya Hai in Hindi ? (YSense क्या है ?)
Ysense एक ग्लोबल ऑनलाइन Platform (Ysense app और Ysense website) है जो लोगों को घर बैठे Online पैसा कमाने के कई तरीके उपलब्ध कराती है। इसमें आपको छोटे- छोटे पेड ऑनलाइन सर्वे, गेम खेलने, कैश ऑफर्स जैसे कई Tasks मिलते हैं जिन्हें पूरा करके आप online paise कमा सकते है।
Ysense एक best Surveys website है जो पैसे कमाने के लिए Surveys के अलावा भी कई तरह से पैसे कमाने का मौका देती है। साथ ही साथ Ysense App भी है जिसकी मदद से आप मोबाइल से पैसे कैसे कमा सकते है।
Ysense Surveys में छोटे- छोटे काम होते है, जैसे आपका नाम क्या है, आप कहा रहते हैं, आप कितना पढ़े है,आपका Address क्या है, आप क्या काम करते है ? आपके देश का प्रधान मंत्री कौन है। ऐसे सवालों के जवाब देकर पैसा कमा सकते है, जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें: Blogging Se Paise Kaise Kamaye
Ysense Surveys आपको कई सर्वे देता हैं जिससे आप पैसा कमा सकते हैं। ज्यादातर प्रोडक्ट्स और सर्विसेज आदि के सर्वे शामिल होते हैं। जिसमे सबसे ज्यादा आपके डिटेल्स के बारे में होता है। नए प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को ट्राइ करने, वेबसाइट्स को साइन अप करने, वीडियोज देखने, ऐप्स को डाउनलोड करने, जैसे कई काम करना होता है। साथ ही आप इसे अपने दोस्तों को रेफर कर भी पैसा कमा सकते हैं।
Ysense History
ySense सबसे पहले CLIXSENSE नाम से शुरू हुआ है जो कैलिफ़ोर्निया में स्थित थी। ClixSense जिसे आप ySense के नाम से जानते है जोकि एक ऑनलाइन GTP साइट है। Ysense एक ऐसा ब्रांड है जिसे दुनियां भरके Market Researchers और अन्य लोगों से समर्थन प्राप्त है।
Ysense एक Global कंपनी है जिसको दुनियां का कोई भी व्यक्ति Use कर सकता है। जिसमे आप आज के समय में सर्वे करके पैसे कमाने के तरीके में बहुत प्रसिद्ध हुआ है। इसमें आप सर्वेक्षण में भाग लें, ऑनलाइन कार्यों को पूरा करें, या अन्य ऑफ़र को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।
पहले यह एक PTC के रूप में शुरू हुआ था जो page View करने और click के हिसाब से पैसे देता था। उसके बाद इसमें और फीचर जोड़े गये जैसे की सर्वे कम्प्लीट करना , टास्क कम्प्लीट करना ,ऑफर्स कम्प्लीट करना, और रेफर एंड अर्न करना आदि।
ysense पर काम करके आप महीने में हजारों रुपये कमा सकते है जिसके लिए आपको एक भी रूपये देने की ज़रूरत नही है। यह पूरी तरह फ्री है और आप अपने फ़ोन से Online Earning कर सकते हैं।
Ysense Website या Ysense App का उपयोग करके काफी अच्छी Earning कर सकते है जहाँ आपको अलग- अलग देशो के हिसाब से पैसे मिलते है जो डॉलर में आपके Ysense एकाउंट में Add होता है।
Ysense पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
Ysense पर अपना अकाउंट बनाना (रजिस्ट्रेशन) करना बहुत ही आसान और बिलकुल निःशुल्क है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंचने के बाद अपनी वैध जानकारी के साथ फॉर्म भरें, कन्फर्मेशन लिंक पर क्लिक करे।
इसके बाद अपने ईमेल को मान्य करने के लिए अपने ईमेल पर जाएं, दिए गए लिंक पर क्लिक कर सत्यापित करे। अब अपने उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा।
इसके बाद आपको अपना सर्वेक्षण प्रोफ़ाइल पूरा करना है। इससे आप Ysense को एक बेहतर विचार देंगे कि कौन से सर्वेक्षण आपके लिए सबसे उपयुक्त हैं। चलिए जानते है कि ySense कैसे काम करता है और आप ySense पैसा कैसे कमा सकते है ?
Ysense से पैसे कैसे कमाए:Ysense se Paise kaise kamaye in Hindi
Ysense पर पैसे कमाने के तरीके: Ysense पर पैसे कमाने के 3 तरीके हैं।
- सशुल्क सर्वेक्षण (Paid Surveys) पूरा करके।
- नकद प्रस्तावों को (Cash Offers) पूरा करके।
- रेफरल (Referrals)करके।
1. Paid Surveys
Ysense जो famous है Surveys के लिए , यह आप फ्री पेड सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सर्वेक्षण में भाग लेना होगा जिससे पहले आपको आमंत्रित करना होगा। यह invitation आपके द्वारा पंजीकरण के दौरान अपनी प्रोफ़ाइल पर प्रदान की गई जानकारी के आधार पर होगी।
Ysense Surveys से पैसे कमाने के लिए आपको प्रदान किए गए सभी सर्वेक्षण प्रश्नों का उत्तर देना होता है। कंपनियों को आपके बहुमूल्य डाटा की आवश्यकता होती है इसलिए सर्वेक्षणों के साथ ऑनलाइन पैसे कमाने का अवसर दिया जाता है।
आपको सभी प्रश्नो के उत्तर सही सही देने होंगे नहीं तो आपके उत्तर उपयोगी नहीं होंगे और Ysense आपको सर्वेक्षण लेने से रोक सकता है।
2. कैश ऑफर (Cash Offers)
कैश ऑफर के लिए YSense आपको रोज के शेड्यूल पर आपके द्वारा किए जाने वाले कामों को पूरा करने पर नकद ऑफ़र प्राप्त करने का साधन प्रदान करता है। इसमें आपको – वीडियो देखना, नई सेवाओं का परीक्षण, वेबसाइटों के लिए साइन अप करना, पैसे के लिए ऐप डाउनलोड करें, और पैसे के लिए उत्पादों का प्रयास करना जैसे अन्य कार्य शामिल है।
आपको Ysense पर कई ऑफ़र देने वाले देखने को मिलते हैं जैसे- Peanut Labs, Personal.ly, AdGate और Coupons साइट्स। यहाँ ऑफर में भाग लेना बिलकुल FREE है। Ysense पर आप ज्यादा से ज्यादा ऑफर्स में हिस्सा ले सकते हैं।
3. रेफरल (Referrals)
Ysense site के लिंक को अपने दोस्तों के साथ साझा करके भी पैसा कमा सकते हैं। आपके लिंक से Ysense पर सक्रिय होने वाले प्रत्येक रेफ़रल के लिए आपको स्थान के आधार पर $0.10 से $0.30 का साइनअप कमीशन मिल सकता है।
जब आपके सभी स्वीकृत सर्वेक्षण के लिए आपका रेफ़रल जितना कमाता है उसका आपको 20% कमीशन मिलता हैं। ज्यादा Referrals ज्यादा earning without working. 100 Referrals के बाद आपको आपके रेफेर्रल्स के earning का 30% कमिशन मिलता है।
Ysense से पैसे कैसे निकाले ?
आप अपने Ysense अकाउंट में पैसे इकट्ठे हो जाने दीजिये उसके बाद अपना पैसा निकाल सकता है। या आप 5$ होने पर भी अपने पैसे निकाल सकते हैं। आप PayPal, Payoneer, Skrill, आदि के माध्यम से Ysense से कैशआउट कर सकते हैं या Amazon गिफ्ट कार्ड ले सकते हैं।
Ysense से आप रातों रात अमीर नहीं बन जायेंगे , इसको आप Passive Income की तरह ले सकते हैं। आप रोज थोड़ा थोड़ा कर , ज्यादा रेफेर कर आप ज्यादा लाखों कमा सकते हैं। आप अपना रोज का टास्क को पूरा करते हैं तो आपको कुछ बोनस भी मिलता रहेगा ।