MPNRC Blog Owner Story | MPNRC Reviews & Earning (2024)

हेल्लो दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर या मेडिकल स्टूडेंट हैं तो आपने MPNRC का नाम तो सुना ही होगा। आज आप जानेंगे कि MPNRC Kya Hai, MPNRC blog का मालिक कौन है और MPNRC blog की Earning कितनी है ?

MPNRC Kya Hai in Hindi?

MPNRC full form in Hindi

MPNRC का फुल फॉर्म = Madhya Pradesh Nurses Registration Council होता है।

MPNRC की स्थापना 1956 में किया गया था और जो पहले महाकौषल नर्सेस रजिस्‍ट्रेशन कौंसिल (Mahakoshal Nurse Registration Council) कहा जाता था।

MPNRC क्या है ?

MPNRC एक Council है जिसके अंर्गत नर्सिंग स्कूल और नर्सिंग कॉलेज संचालित होते हैं। MPNRC – मध्‍यप्रदेश नर्सेस रजिस्‍ट्रेशन कौंसिल है।

Www.MPNRC.MP.gov.in पहले Www.MPNRC.Org पर चलता था , जो अक्टूबर 2020 के बाद से Www MPNRC MP gov in हो गया।

Read More: Google AdSense Approve कैसे करें ?

MPNRC का मालिक कौन है?

आज के पहले MPNRC ब्लॉग के मालिक कौन है, इसका सही जानकारी इंटरनेट पर नहीं था। पर हमारे साथ इंटरविव्यु होने के बाद आपको इसका सही जवाब मिलेगा। MPNRC Blog (MPNRC.Org) के मालिक Hari Dahaal और उनकी Team है।

👉Best Hosting for New Bloggers👈

Story of MPNRC with Pkumar Mishra

MPNRC Blog एक expired Domain पर चलने वाला ब्लॉग है जो 2021 -2022 में एकदम तबाही मचाया हुआ था। इस समय यह ब्लॉग लाखों Keywords पर #1 रैंक कर रहा था।

चलिए मिलते हैं MPNRC Blog के मालिक Hari Dahaal भाई से और जानते हैं उनके बारे में।

hostinger web

भारत में 66 मिलियन से ज्यादा की फैमिली मिडिल क्लास है। जैसे हम और आप मिडिल क्लास फैमिली से हैं उसी तरह हमारे हरी दहाल भाई भी मिडिल क्लास फैमिली से हैं।

इनका जन्म बंगाल के एक गांव में हुआ है। ये और इनका परिवार गांव में ही रहते थे। इनका जीवन काफी struggle से भरा हुआ था। पर हरी भाई ने भी सोचा कि मुझे भी कुछ करना है , और निकल पड़े पैसे कमाने। हरी भाई पढाई में Graduation किये हुए हैं।

सुरुवात में हरी भाई Aliexpress, Quickwheel, UCunion jobs जैसे कई साइट्स को प्रमोट करके पैसे कमाए। जिससे ये लीड जनरेशन करते थे, जिसे CPA मार्केटिंग कहते हैं।

कुछ समय बाद इनमे से कई साइट्स बैन हो गयी। इसके बाद हरी भाई ने REFER & EARN apps से earning करना शुरू किया। जिससे भाई 2013 में महीने का 40,000-50,000 कमाते थे।

कुछ समय बाद हरी भाई को Blogging के बारे में पता चला और ये अपने सीनियर friend सर्किल के एक Group से जुड़ गए जो AdS… लोडिंग करते थे। भाई यही से ब्लॉग्गिंग सीखने लगे, तो भाई ने सोचा क्यों न ब्लॉग्गिंग को सही तरीके से किया जाये !

Blogging से भाई की पहली Earning 2014 में RS; 8100 की थी। हरी भाई की दूसरी online earning– online + AdSense को मिलाकर था जो Rs 42000 था। उसके बाद भाई ने और मेहनत कर $3036 की बड़ी earning की।

हरी भाई 2013 से Online काम कर रहे हैं , और ब्लॉग्गिंग में मास्टरी ब्लॉग्गिंग कर-कर के किया है। वैसे तो हरी भाई ने कई Domains पर काम किया जिसमे starting में भाई ने job रिलेटेड ब्लॉग पर काम किया। लेकिन भाई को सबसे ज्यादा सफलता 2017 में Entertainement Niche ब्लॉग पर मिला उसके बाद MPNRC पर।

👉Best Hosting for Bloggers👈

MPNRC

MPNRC blog

MPNRC.Org एक Government expired Domain है जो $200 में खरीदा गया था। 1 से डेढ़ साल इस पर अच्छे से काम किया गया। जिसके बाद यह ब्लॉग 2022 में एकदम तबाही मचाया हुआ था। इसपर 5-6 Million का ट्रैफिक महीने का आता था।

MPNRC Blog Earning

2022 में इस ब्लॉग की earning $8000-9000/month की थी जो AdSense से होता था। साथ ही साथ इस पर Guest posting और एफिलिएट जैसे कई तरीके से earning होती थी।

आ रहा है MPNRC का बाप !!

जैसा की जानते ही हैं MPNRC के मालिक हरी भाई 1 और website ला रहे हैं जो तबाही मचाने जल्द ही आ रहा है। यह ब्लॉग Job niche का होगा।

साथ ही साथ MPNRC भाई का ऑफिस बन रहा है, जिसको पूरा होने के बाद भाई यूट्यूब पर भी धमाल मचाने जल्द आ रहे हैं।

अगर आपको यह इंटरव्यू अच्छा लगा हो तो कमेंट कर ज़रूर बताये। इस BGStories सीरीज को continue करने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिये , धन्यवाद ।

Note: यह पोस्ट किसी भी सरकारी निकाय से संबंधित नहीं है।

Leave a Comment