Blogger Me Domain kaise Add kare (2024) एकदम आसान तरीका

Blogger Me Domain kaise Add kare: अगर आप भी अपने Blogger ब्लॉग को एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको Blogger में custom domain Add ज़रूर करना चाहिये।

यदि आपने ब्लॉगर पर एक free blog बनाया है तो उसमे आपको sub domain मिलता है। उसमे आप सोचते हैं कि अब domain खरीदने की क्या जरुरत है ? अगर आप ऐसा सोचते हैं तो पहले ये जान लें कि Domain Name क्या है?

Blogger(BlogSpot.com) एक Google का product है, जो आपको free main blog बनाने के लिए देता है। इसमें free blog बनाने पर यह एक sub-domain नाम के साथ आता है।

यदि आप नहीं जानते कि sub domain क्या होता है, तो चलिए हम बताते हैं। जब आप कोई Domain name खरीदते हो तो आप उससे 100 sub-domain बना सकते हो। जो आपका मुख्य domain name है वो आपके sub -Domain के बाद लगा रहता है।

जैसे- हमारा Domain Name है, HelpinBlog.com है तो इसके sub-domain कुछ ऐसे होंगे – Blog .HelpinBlog.com, news.HelpinBlog.com, Tech.HelpinBlog.com, आदि .

Blogger Me Domain kaise Add kare Step By Step

Blogger में domain name add करना बहुत आसान है। यदि आपका कोई free blog है और आप उसमे अपना Custom domain name add करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिए।

सबसे पहले आपके पास एक domain Name होना जरुरी है। यदि आप नहीं जानते हैं कि domain name kaise kharide, तो 👈इसे पढ़ लीजिये। मै अपने domain Name Godaddy से खरीदता हूँ। तो चलिए देखते हैं की Blogger Me Domain Name kaise Add करते हैं।

  • सबसे पहले अपने browser में blogger.com खोलें और अपनी Gmail account से login करें।
  • आप जिस blog पर अपना custom domain add करना चाहते है, उसके Settings में Click करें।
  • इसके बाद स्क्रॉल कर नीचे जाये और Publishing सेक्शन में जा कर, Custom domain पर क्लिक करें।
  • अब अपना कस्टम Domain Name जैसे www.HelpinBlog.com लिखकर Save पर क्लिक करें।
  • Save पर क्लिक करने के बाद आपको एक Error Code दिखेगा।
  • इसके बाद अब अपने Godaddy Account पर जाएँ। Godaddy Account को Sign-in करें।
  • अब Godaddy Account में जाकर My Product में अपने डोमेन के DNS पर क्लिक करें।
  • वापस अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड में आकर CNAMEs (Name: www, Destination: ghs.google.com) से www और ghs.google.com को कॉपी करें।
  • इसके बाद Godaddy के DNS सेटिंग्स में इमेज के अनुसार Copy कर paste कर Save करें।
Blogger Me Domain kaise Add kare - Blogger Settings
Blogger Me Domain kaise Add kare in Hindi-custom domain
Blogger Me Custom Domain kaise Add kare-error code
Blogger me Domain kaise jode-my product
Blogger Me Custom Domain kaise Add kare  - Manage Dns
Blogger Me Custom Domain kaise Add kare-CName settings

We have not been able to verify your authority to this domain. On your domain registrar’s website, locate your Domain Name System (DNS) settings and enter the following two 1. CNAMEs: (Name:👉 www👈, Destination: 👉ghs.google.com👈) and

2 .(Name:👉 sfazfghimavbn👈, Destination(points to ):👉 gv-gwnabcdoepahmq.dv.googlehosted.com👈). See https://support.google.com/blogger/answer/1233387 for detailed instructions

Blogger Me Custom Domain kaise Add kare-2nd CName settings
  • अब दोबारा ब्लॉगर डैशबोर्ड में आकर Name में दिए गए Code को कॉपी करें और DNS सेटिंग्स में 2nd CName में Host के नीचे (sfazfghimavbn) पेस्ट करें।
  • फिर से ब्लॉगर डैशबोर्ड में आकर Destination: Code (gwnabcdoepahmq.dv.googlehosted.com) को पूरा कॉपी करें और Points to में पेस्ट कर save करें।
  • अब अपने DNS पेज को Refresh करें और ब्लॉगर डैशबोर्ड में जाकर Save पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ब्लॉगर सेटिंग्स में जाकर HTTPS redirect पर क्लिक कर इसे ON करें।
  • अंत में Redirection domain पर क्लिक कर इसे ON करें।
blogspot blogger me custom domain kaise add kare-Https redirect
blogspot blogger me  domain kaise add kare-www redirection

बस हो गया, 5 -10 Minutes के बाद आपका custom domain Name खुलने लगेगा। आप अपने ब्लॉगर में View Blog पर क्लिक कर इसे देख सकते हैं।

Custom Domain Redirect करने के बाद आपका Domain नाम www और बिना www के भी अच्छे से खुलेगा। अगर इससे सम्बंधित आपको कोई भी सहायता या जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट कर पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : SEO friendly blog post कैसे लिखें In Hindi

Blogger me domain Name add karne के फायदे

यदि आप एक Beginner है तो आपको Blogger में custom domain का उपयोग ज़रूर करना चाहिये। custom domain Name उपयोग के बहुत सारे फायेदे हैं। तो चलिए एक एक करके इसके फायेदों के बारे में जानते हैं –

एक sub-domain की अपेक्षा यह छोटा होता है, और इसे जल्दी से याद किया जा सकता है। जो आपके साइट को एक professional look देता है।

यदि कोई Google में कुछ search करता है और उसमे आपके blog का नाम .blogspot.com के साथ आता है तो कुछ लोग वही देखकर आपके ब्लॉग पर क्लिक नहीं करेंगे। इसके अपेक्षा Custom डोमेन ज्यादा क्लिक किया जाता है।

sub Domain में आपके साइट के url का length भी बढ़ जाता है जो गूगल में Index और गूगल में रैंक जल्दी नहीं होता। इसके अपेक्षा Custom डोमेन जल्दी इंडेक्स और गूगल में जल्दी रैंक होता है।

custom domain Name होने पर आपके Adsense account approve होने के chances बढ़ जाते हैं। यदि आपने एक कस्टम domain Name खरीदा है तो आपके blog का Alexa Rank जल्दी बढ़ेगा।

Conclusion

मेरी यही कोशिश रही कि आप सभी readers को Blogger Me Custom Domain kaise Add kare के विषय में पूरी जानकारी मिल जाये। जिससे आप सब को आपके प्रश्न का जवाब एक जगह और सीधे मिल जाये और आपको ज्यादा कहीं ढूढ़ना न पड़े।

हमे उम्मीद है कि आपको यह लेख Blogger Me Domain kaise Add kare पसंद आई होगी। यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई doubts या प्रश्न या इसमें कुछ सुधार चाहते हैं तो नीच comments box में बता सकते हैं।

यदि आपको इस post Blogger में Custom Domain name के फायेदे या इससे कुछ सीखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Instagram , Facebook, Twitter जैसे Social media sites पर जरूर share करें।

इन्हें भी पढ़ें :

Leave a Comment