क्या आपका भी यही प्रश्न है कि Domain Ko Hosting se Kaise connect kare, तो आप सही जगह आये हैं। यहाँ आप देखेंगे कि Domain Name Ko Hosting se Kaise connect karte hain step by step.
सबसे पहले आप Domain Name और Hosting खरीदते हैं। उसके बाद आपके दिमाक में यह प्रश्न आता है कि अब Domain Ko Hosting se Kaise connect karen । यहाँ हम Godaddy से buy किये हुए Domain name को Hostgator के Hosting से जोड़ेंगे।
ऐसे ही आप किसी भी डोमेन को किसी भी कंपनी के होस्टिंग से कनेक्ट कर सकते हैं। यदि आपने अभी तक Hosting नहीं Buy किया तो आप Hostinger या Digital ocean से Buy कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Domain Name क्या है ?Domain Name kaise kharide in Hindi
Domain Ko Hosting se Kaise connect karen
इस समय में बहुत सी कंपनिया है जो डोमेन और होस्टिंग दोनों provide करती है, लेकिन मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आप Domain और Hosting एक ही कंपनी से ना ले। क्योकि ऐसी कई कंपनिया अपने Domain providing के लिए famous हैं तो कई Hosting के लिए।
यदि आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो सम्भवतः Domain को Hosting से जोड़ने के लिए आपके पास एक Domain Name, Web hosting और Name Server होगा।
आप जिस भी Web Hosting provider कंपनी से वेब होस्टिंग खरीदते है, तो वह आपको एक Welcome E-Mail send करती है। जिसमे आपको username ,Password, Domain Name Server [ DNS ] और सारी जानकारी मिलती है।
Hosting से मिले Domain Name Server को डोमेन नेम अकाउंट के DNS में add करना होता है।
इसे भी पढ़ें – Blogger Me Custom Domain kaise Add kare
Domain Ko Hosting se कैसे connect करें step by step
- सबसे पहले आपने जहाँ से Domain Name ख़रीदा (Godaddy) है , उस Account से Login करे।
- अब अपने Godaddy domain के profile में जाकर My Product पर क्लिक करे।
- इसके बाद DNS ( Domain Name Server ) पर क्लिक करे।
- अब नीचे खींच (scroll) कर Name Server सेक्शन में Change पर क्लिक करें।
- DNS Management में अब आपको Enter My Own Nameservers (advanced) पर क्लिक करें।
- अब आप उस E-Mail को चेक करे जो आपके hosting provider ने भेजा है।
- E-Mail से आपको अपने Hosting Name Server को एक-एक करके Copy करना है।
- अब Domain Name के DNS में Enter My Own Nameservers के नीचे एक-एक करके paste करे।
- इसके बाद Save पर क्लिक करे।
अपने होस्टिंग के Name server को paste और save करने के बाद 1-2 minutes के बाद अपने Godaddy के इस page को Refresh करें। बस हो गया आपका Domain Name Hosting se जुड़ गया है।
इसे भी पढ़ें – Blogger Blog Ko WordPress Par Transfer Kaise Karen
हमें उम्मीद है कि आपको यह “Domain Ko Hosting se Kaise connect kare ” पोस्ट पसन्द आया होगा। अगर यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित हुआ तो इसे अपने दोस्तों के साथ और Facebook ,Instagram जैसे सोशल नेटवर्क्स पर ज़रूर शेयर करें।
Domain Ko Hosting se Kaise Jode/connect karen अगर इससे संबंधित अभी भी कोई सवाल या सुझाव हो तो Comment Box में ज़रूर बतायें।
इसे भी पढ़ें – Web Hosting क्या है ?Best Web hosting in Hindi